पंजाब कांग्रेस बोली- MLA के भाई ने बूथ कैप्चरिंग की:तरनतारन, गुरदासपुर और फिरोजपुर में झड़प; दूल्हा बारात लेकर पोलिंग बूथ पहुंचा; टीचर दंपती की मौत

पंजाब में आज (14 दिसंबर) जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए वोटिंग हुई। सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली। दोपहर 2 बजे तक 32% वोटिंग हुई है। फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। चुनाव नतीजे 17 दिसंबर को आएंगे। चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने गिद्दड़बाहा के आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के भाई सनी ढिल्लों पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए। इसे लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बूथ कैप्चरिंग के आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बूथ से एजेंटों को निकालकर आधा घंटा वोट डाले गए हैं। इसके अलावा गुरदासपुर के साधुचक्क में AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। इसमें 3 लोग घायल हुए। वहीं, राजासांसी के गांव महिमदपुरा में AAP और SAD वर्कर भिड़ गए। यहां ईंट-पत्थर चले। इसके बाद करीब आधे घंटे वोटिंग रुकी रही। फिरोजपुर के गांव में भी दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने जाकर मौका संभाला। अमृतसर के राजासांसी में भी AAP और अकाली दल वर्करों में झड़प हो गई। बरनाला में भी बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह न होने की वजह से 3 घंटे वोटिंग रुकी रही। तरनतारन के पट्‌टी में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि AAP वर्करों ने पोलिंग स्टाफ से बैलेट पेपर छीने। प्रदेश के 23 जिलों में 347 जिला परिषदों और 2,838 ब्लॉक समिति के लिए वोटिंग हुई। बैलेट बॉक्स में कुल 9,775 उम्मीदवारों का भाग्य कैद हुआ है। वोटिंग से जुड़े बड़े अपडेट्स… वोटिंग से जुड़े PHOTOS… वोटिंग के पल-पल के अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *