पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू मुंबई से अमृतसर लौट आए हैं। सिद्धू के लौटते ही उनके अमृतसर स्थित घर में समर्थक भी जुटने लगे हैं। उनकी टीम मेंबर के तौर पर साथ रहने वाले उनके घर के बाहर मौजूद हैं। उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लेकर पंजाब कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। नवजोत कौर ने कहा था कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रुपए की अटैची चाहिए। कौर ने कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग, सांसद सुखजिंदर रंधावा, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। कौर ने ये भी कहा था कि अगर सिद्धू को CM चेहरा बनाएंगे तो ही वह एक्टिव पॉलिटिक्स में आएंगे। कौर की बयानबाजी के बाद कांग्रेस उन्हें सस्पेंड कर चुकी है। हालांकि कौर ने कहा कि वह राजा वड़िंग को प्रधान ही नहीं मानती। हालांकि सिद्धू ने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। आज वह मीडिया से बात करते हैं या फिर नेताओं से मिलते हैं, इसको लेकर स्थिति क्लियर नहीं है। सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात रख सकते हैं। नवजोत कौर ने कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस भेजा
इसी बीच सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने अमृतसर के कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान को 10 करोड़ का मानहानि नोटिस भेज दिया है। कौर ने कहा कि मदान ने उनके खिलाफ गुमराह और गलत इरादे वाला कंटेंट सोशल मीडिया पर डाला है। इसको लेकर 7 दिन के भीतर माफी मांगें वर्ना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 48 घंटे के भीतर कौर को बदनाम करने वाली सभी वीडियो क्लिप, रील, पोस्ट समेत हर तरह का डिजिटल कंटेंट हटाने को कहा गया है। इसके अलावा लिखकर देना होगा कि आगे से वह उन्हें बदनाम करने वाला इस तरह का काम नहीं करेंगे। हालांकि मिट्ठू मदान ने कहा कि उनके पास सबूत हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे। रंधावा को भी जवाब भेजा
नवजोत कौर ने सांसद सुखजिंदर रंधावा के नोटिस का भी जवाब भेज दिया है। इसमें कौर ने लिखा कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए, वह इन्वेस्टिगेटिव जनरल्स के आधार पर सच हैं। उन्होंने रंधावा को अपना नोटिस वापस लेने को कहा है। बता दें कि नवजोत कौर ने कहा था कि रंधावा के स्मगलरों से संबंध हैं। इसके अलावा राजस्थान में उन्होंने कांग्रेस की टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया। ******************** नवजोत कौर फिर बोलीं- चोरों का साथ नहीं दूंगी:ऐसे नोटिस बहुत निकलते हैं; रंधावा के स्मगलरों से संबंध, इतनी फार्म लैंड कहां से आई नवजोत सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से सस्पेंड:₹500 करोड़ में CM वाले बयान पर एक्शन; कौर बोलीं-वड़िंग भ्रष्ट और बेईमान; रंधावा बोले- सिद्धू ने कितने दिए नवजोत कौर बोलीं- बेचारा अनिल जोशी, फ्रस्ट्रेटेड है:पैसे देकर कांग्रेस जॉइन की, अब SAD में जा रहा; पूर्व मंत्री बोले- ये बिना ब्रेक चल रहीं नवजोत कौर बोलीं- CM फेस बनाने पर सिद्धू एक्टिव होंगे:मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है; राज्यपाल से मिलीं


