पंजाब का तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम:राज्य में यलो अलर्ट, आज भी बरसेंगे बादल; पानी छोड़े जाने के बाद तापमान गिरा

वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद सोमवार राज्य हुई बारिश के चलते पंजाब के तापमान में 24 घंटों में 8.1 डिग्री की कमी देखने को मिली। जिसके बाद राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम दर्ज किया गया है। राज्य का सबसे अधिक तापमान फरीदकोट में 28.1 डिग्री दर्ज किया गया है। पंजाब में आज 12 जिलों यलो अलर्ट जारी किया गया है। संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में ये अलर्ट जारी है। जहां तेज बारिश के अलावा 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। शहरों का तापमान, जानें तीन दिनों में कितनी बारिश हुई डैमों का जलस्तर गिरा, राहत वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद डैमों के जलस्तर में कमी के मकसद से फ्लड गेट्स खोले गए हैं। जिनसे लगातार पानी बह रही है। लेकिन, राहत की बात है कि अब जलस्तर कम होने के बाद पानी की निकासी में भी कमी लाई जा रही है। जानें डैमों का जलस्तर- राज्य की तीन प्रमुख नदियों सतलुज, ब्यास और रावी पर बने बांधों में इस समय जलस्तर सामान्य से ऊपर बना हुआ है। सोमवार सुबह 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भाखड़ा, पोंग और थीन (रंजीत सागर) डैम में पानी का भंडारण पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। सतलुज नदी पर बने भाखड़ा डैम में अधिकतम भराव स्तर 1685 फीट और कुल भंडारण क्षमता 5.918 एमएएफ है। सोमवार सुबह 6 बजे तक डैम का जलस्तर 1670.67 फीट रिकॉर्ड किया गया, जिसमें 5.349 एमएएफ पानी मौजूद है। यह कुल क्षमता का 90.39 प्रतिशत है। पिछले वर्ष इसी दिन जलस्तर 1648.14 फीट और भंडारण 4.517 एमएएफ था। इस समय भाखड़ा में 24,327 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है जबकि निकासी 40,272 क्यूसेक दर्ज की गई है। ब्यास नदी पर बने पोंग डैम का अधिकतम भराव स्तर 1400 फीट है और इसकी कुल क्षमता 6.127 एमएएफ है। आज सुबह 6 बजे जलस्तर 1385.87 फीट और भंडारण 5.262 एमएएफ रहा, जो कुल क्षमता का 85.88 प्रतिशत है। पिछले वर्ष इसी दिन जलस्तर 1363.51 फीट और भंडारण 4.041 एमएएफ था। आज पोंग डैम में 6,963 क्यूसेक पानी की आवक और 49,202 क्यूसेक की निकासी दर्ज की गई है। रावी नदी पर स्थित थीन (रंजीत सागर) डैम की अधिकतम भराव क्षमता 1731.98 फीट और भंडारण क्षमता 2.663 एमएएफ है। सोमवार सुबह 6 बजे जलस्तर 1707.24 फीट और भंडारण 2.175 एमएएफ दर्ज किया गया, जो कुल क्षमता का 81.67 प्रतिशत है। पिछले वर्ष इसी दिन जलस्तर 1634.46 फीट और भंडारण 1.207 एमएएफ था। आज इस डैम में 4,215 क्यूसेक पानी की आवक और 23,666 क्यूसेक की निकासी हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *