जालंधर| शिरोमणि अकाली दल ने भी 84वें शहादत दिवस के मौके पर शहीद ऊधम सिंह पार्क में पौधारोपण किया । पार्टी के शहरी प्रधान इकबाल सिंह ढींडसा ने शहीद को पंजाब की शान और बहादुरी का प्रतीक बताया। इस मौके पर यूथ प्रधान अमृतबीर सिंह, कुलदीप सिंह ओबेरय, अमरजीत सिंह बरमी, मोहिंदर पाल सिंह, राजबीर सिंह शांती, इंदरपाल सिंह, अमरजीत सिंह मंगा, परमजीत सिंह विट्टी, गुरबचन सिंह कथूरिया, तजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।