पंजाब की युवती की कथित हत्याकांड में 1 गिरफ्तार:दूसरा 10 दिन से फरार, मुक्तसर की रहने वाली, कसोल में मृत मिली थी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के कसोल में होटल में एक युवती की कथित हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है। दोनों आरोपी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले है। मृतक युवती भी पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली थी। वहीं पुलिस आज आकाशदीप से पूछताछ कर युवती की मौत के राज जानेगी। फरार आरोपी हरप्रीत सिंह कनाडा में रहता है। उसकी दो बेटियां और पत्नी है। पुलिस 10 दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लगा पाई है। बता दें कि 12 जनवरी की आधी रात हैंगआउट होटल में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मृतक युवती बठिंडा निवासी आकाशदीप और गुरप्रीत सिंह के साथ 9 जनवरी को पंजाब से कसोल आए। 10 जनवरी की सुबह तीनों कसोल पहुंचे। तीनों गुरप्रीत सिंह के एक दोस्त की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे। तीनों ने 6 बीयर पी मामले की जांच कर रहे एसएचओ भूप सिंह गुलेरिया ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि 11 जनवरी को तीनों ने 6 बीयर पी ली थी। इसके बाद युवती के सिर में दर्द हुआ। लड़के दोपहर बाद तीन बजे बाजार घूमने चले गए। शाम पांच बजे जब वह वापस होटल लौटें तो लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था। आधी रात में दोनों युवक लड़की को कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे, तो होटल कर्मियों ने पूछने पर वह घबरा गए। इसके बाद वह होटल के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में भाग गए। तब होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को RFSL रिपोर्ट का इंतजार पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लिया और नेरचौक मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस को अभी RFSL (रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट का इंतजार है। इससे भी मौत के कारणों का खुलासा होगा। आरोपी के सिमन के सैंपल जांच को भेजे वहीं पुलिस ने आज गिरफ्तार आकाशदीप के सिमन के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए है। पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत ने लड़की को 2000 रुपए देने का वादा किया था और दोनों युवक लड़की को इसी झांसे पर कसोल लाए थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *