पंजाब के जालंधर में पार्टी के दौरान एक क्लब में शहर के कारोबारियों में झड़प हो गई। मामला किसी बात को लेकर बहस से शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में हाथापाई तक जा पहुंचा। आरोप है कि ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे और भतीजे के साथ कुछ कारोबारियों ने मारपीट की। साथ ही उनके सिर में शराब की बोतल भी मारी, जिसमें दोनों घायल हो गए। कारोबारी के बेटे की हालत ज्यादा गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। कारोबारी ने थाना डिवीजन नंबर 4 में मामले की शिकायत दी है। साथ ही अपने बेटे की मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। 3 पॉइंट्स में जानिए कारोबारी ने क्या आरोप लगाए… SHO बोलीं- मेडिकल रिपोर्ट के बाद दर्ज करेंगे FIR
थाना डिवीजन नंबर-4 की SHO अनु पलियाल ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। हमारे पास मानव मल्होत्रा के नाम से शिकायत आई है। मामले में फिलहाल जांच की जा रही है। डॉक्टरों से अभी तक मामले में कोई रिपोर्ट या चोट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी मिलते ही अगली कार्रवाई की जा रही है। घटना में कुल 2 लोग जख्मी हुए हैं।