पंजाब के शहीद सेखों, जिनका रोल दिलजीत दोसांझ कर रहे:1971 की जंग में 6 पाकिस्तानी जेट खदेड़े; वायुसेना के इकलौते परमवीर चक्र विजेता

पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसके बीच वह बॉर्डर-2 मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस मूवी में वह एक एयरफोर्स अफसर का किरदार निभा रहे हैं। दिलजीत जिस एयरफोर्स अफसर का रोल कर रहे, वह फ्लाइंग अफसर शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों हैं। शहीद सेखों पंजाब में लुधियाना के छोटे से गांव इसेवाल के रहने वाले हैं। वह एयरफोर्स के इकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं। 1971 की भारत-पाक जंग में उन्होंने पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट को अकेले ही वापस खदेड़ दिया था। इनमें से 2 को उन्होंने मार भी गिराया। इसी दौरान वे शहीद हो गए थे। तब उनकी शादी को महज 6 महीने की ही टाइम हुआ था। शहीद सेखों की इस बहादुरी की पाकिस्तानी एयरफोर्स भी प्रशंसक रही। पाकिस्तानी एयरफोर्स के पूर्व अधिकारी कैसर तुफैल ने अपनी किताब में कबूला था कि निर्मलजीत को पाकिस्तानी पायलटों ने एक शानदार विरोधी माना था। इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़िए, शहीद फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सेखों की पूरी कहानी…. शहीद फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखों की पूरी कहानी भारत-पाक युद्ध में सेखों की वीरता की कहानी… मैं मुकाबले पर हूं और मुझे मजा आ रहा है। मेरे इर्द-गिर्द दुश्मन के 2 सेबर जेट हैं। मैं एक का ही पीछा कर रहा हूं, दूसरा मेरे साथ-साथ चल रहा है। शायद मेरा जेट भी निशाने पर आ गया है… घुम्मन, अब तुम मोर्चा संभालो। यह निर्मलजीत सिंह का अंतिम संदेश था। अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए भारतीय सीमा से पाकिस्तान के सेबर जट को खदेड़ कर निर्मलजीत सिंह सेखों वीरगति को प्राप्त हो गए। शादी के मात्र छह महीने बाद देश पर कुर्बान हो गए: निर्मलजीत सिंह सेखों के दादा बचन सिंह ब्रिटिश आर्मी में थे और पिता त्रिलोक सिंह वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे। सेखों ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव मोही में की, फिर कानपुर जाकर वायुसेना की ट्रेनिंग ली। उनकी शादी मंजीत कौर के साथ हुई थी। इस शादी को मात्र छह महीने ही हुए थे कि भारत-पाक युद्ध छिड़ गया था। इसी में वीरता का परिचय देते हुए निर्मलजीत देश पर कुर्बान हो गए। ———- दिलजीत दोसांझ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… फिल्म सरदार जी-3 पर दिलजीत बोले-शूटिंग पहले हो चुकी थी:अब सिर्फ विदेश में होगी रिलीज, फैसला प्रोड्यूसर का है, मैं उनके साथ फिल्म सरदार जी-3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर उठे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार सफाई दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी। इसमें प्रोड्यूसरों के करोड़ों रुपए लग चुके हैं। इसी वजह से फिल्म को अब सिर्फ विदेश में रिलीज किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *