पंजाब में किसान मजदूर मोर्चा आज से चिप वाले बिजली मीटर उतारकर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड( PSPCL) के दफ्तरों में जमा करवाएगा। पटियाला जिले में KMM से जुड़े किसानों ने मुहिम शुरू करने से एक दिन पहले ही चिप वाले मीटर उतारने शुरू कर दिए। लुधियाना में किसान मजदूर मोर्चा के प्रदेश स्तरीय नेता दिलबाग सिंह के नेतृत्व में किसान राहों रोड स्थित गौंसगढ़ इलाके में चिप वाले मीटर उतारने की मुहिम शुरू करेंगे। दिलबाग सिंह ने बताया कि गौंसगढ़ इलाके से कई लोगों ने KMM द्वारा जारी नंबर पर कॉल करके मीटर उतारने के लिए बुलाया है। मीटर गौंसगढ़ स्थित PSPCL के दफ्तर में कराएंगे जमा दिलबाग सिंह ने बताया कि जितने बिजली मीटर खपतकारों के उतारे जाएंगे वो सभी PSPCL के गौंसगढ़ स्थित बिजली दफ्तर में जमा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां जहां किसान चिप वाले बिजली मीटर उतारेंगे वो अपने नजदीकी दफ्तर में मीटर जमा करवाएंगे। जबरन नहीं उतारेंगे बिजली मीटर दिलबाग सिंह ने बताया कि जबरन किसी के मीटर नहीं उतारे जाएंगे। उनसे जो संपर्क करेगा सिर्फ उनके ही मीटर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के लोगों को भविष्य में निरंतर बिजली चाहिए तो वो चिप वाले मीटर उतारकर पावरकॉम को सौंपें और वो खुद नहीं सौंप सकते तो KMM से संपर्क करें। किसान मजदूर मोर्चा के नंबरों पर करें कॉल किसान मजदूर मोर्चा के नेता दिलबाग सिंह ने बताया कि स्टेट बॉडी के फैसले के अनुसार आज पूरे पंजाब में मीटर उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी अपने चिप वाले मीटर उतारना चाहता है वो किसान मजदूर मोर्चा के नंबरों पर कॉल करें। PSPCL ने पर्चे दर्ज किए तो विरोध के लिए रहें तैयार दिलबाग सिंह ने कहा कि चिप वाले मीटर उतारने पर अगर PSPCL अफसरों ने किसी पर कार्रवाई की या पर्चा दर्ज करवाया तो वो विरोध के लिए तैयार रहें। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर उन पर किसी तरह की कार्रवाई हुई तो उसके लिए KMM पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। वही उनके पर्चे रद्द करवाएगा।


