अमृतसर| हिमाचल प्रदेश स्थित माता चिंतपूर्णी जी के मेले में सेवा निभाने को श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल के सदस्य पहुंचे। दल के प्रधान सुखदेव चोड़ा की अध्यक्षता में 50 सेवादारों का जत्था मेले में पहुंचा। इस दौरान नायब तहसीलदार जतिंदर सिंह सैनी मुख्य तौर से शामिल हुए। प्रधान चोड़ा ने बताया कि दल के सदस्य 130 सालों से सेवा निभाते आ रहे है। इसी दौरान चौक चोरस्ती अटारी महावीर दल के सदस्यों ने मिलकर मेले में लंगर लगाया। इस मौके पर महामंत्री जनक राज बावा, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन, पवन कुमार, नरेश चड्ढा, पवन कुमार, राजकुमार छाबड़ा, साजन कुमार, जनक राज त्रेहन, राजविंदर, साजन कुमार, रमेश कुमार समेत कई सदस्यों ने सेवा में भाग लिया।