पंजाब में अमृतसर समेत 3 पवित्र शहर बने:मीट-शराब, तंबाकू बिक्री पर रोक; जानिए यहां क्या बदलेगा, किन कामों पर रोक लगेगी

पंजाब सरकार ने श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर की पुरानी वॉल्ड सिटी को आधिकारिक तौर पर ‘पवित्र शहर’ घोषित कर दिया। पंजाब का विशेष विधानसभा सत्र चंडीगढ़ से बाहर पहली बार श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किया गया। जहां तीनों तख्तों वाले इन शहरों में शराब, मांस और तंबाकू सहित सभी नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ। सरकार का दावा है कि यह फैसला संगत की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा करता है और अब इन शहरों में सफाई, सुरक्षा, विकास व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी। क्या क्या बदलेगा और किन चीजों पर रोक रहेगी.. सीएम बोले- लंबे समय की मांग को पूरा किया
सोमवार को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान CM भगवंत मान ने कहा- खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान श्री अमृतसर साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) तख्त श्री केसगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब), तीनों तख्तों वाले शहरों को पंजाब के अधिकृत पवित्र शहर घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इन शहरों में मांस, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर संगतों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया। पंजाब सरकार इन पवित्र शहरों के विकास, सफाई, सुरक्षा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाएगी तथा इसके लिए आवश्यक बजट जारी करेगी। साथ ही केंद्र सरकार से भी फंड की मांग की जाएगी। 18 साल बाद 3 शहरों को होली सिटी बनाया
लगभग 18 साल बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दे दिया है। इनमें श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर शामिल हैं। 18 साल इसलिए क्योंकि 2007 में अकाली भाजपा सरकार के समय इसको लेकर प्लान तैयार किया था, फिर बाद में एक के बाद एक पार्टी की सरकारें आई और मगर कोई ठोस फैसला नहीं कर सकी।
_________________
ये खबर भी पढ़ें- अमृतसर समेत 3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा:शराब-मीट, तंबाकू बिक्री बंद होगी; मंत्री बोले- खालिस्तान-हिंदू राष्ट्र नहीं, जुग-जुग जीवे हिंदुस्तान पंजाब सरकार ने 3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दिया है। इनमें श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर (गोल्डन टेंपल के आसपास पुराना अमृतसर शहर) शामिल हैं। पहले सिर्फ अमृतसर में सिर्फ गोल्डन टेंपल के गलियारे को पवित्र शहर बनाने की घोषणा हुई थी। मगर, बाद में विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब वॉल्ड सिटी है। इन जगहों पर शराब-मीट और तंबाकू तक की बिक्री नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *