अमृतसर| गुरमत कार्यक्रम में समाज की दयनीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के प्रधान 14वें सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी ने कहा कि इस त्रासदी के कारण जिन देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, वहां के परिवारों पर इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है। नशे के खिलाफ महिलाओं को लामबंद होने की जरूरत है। पंजाब में नशे के कारण इंसानी जिंदगियां, खासकर युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। राज्य में नशे की समस्या के खिलाफ सामाजिक और जन जागरूकता की कोई कमी नहीं है, लेकिन नशे के कारोबार को रोकने के लिए सरकार और पुलिस के प्रयासों पर कई बार सवाल उठे हैं और अब भी हैं। सचिव दिलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सरकार को इस मामले में यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह नशे के खतरे को खत्म करने में लोगों से किस तरह का सहयोग चाहती है।