पंजाब के होशियारपुर में हुसैनपुर के मॉडल टाउन इलाके में अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने मशहूर समाजसेवी और यूट्यूबर सैम हुसैनपुरी के घर के बाहर गोलियां चला दीं। यह घटना देर रात करीब 12:45 बजे हुई, जब दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर के गेट पर दो राउंड फायर करने के बाद फरार हो गए। वारदात पास के CCTV कैमरे में साफ कैद हुई है, जिसमें दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं। सैम हुसैनपुरी पहले भी धमकियों का सामना कर चुके हैं। उन्हें पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि जालंधर की तरह उनके घर पर भी ग्रेनेड हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद हुसैनपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा के तौर पर दो गनमैन मुहैया कराए थे। सैम ने पुलिस की सुरक्षा पर उठाए सवाल सैम का आरोप है कि उन्हें जो दो गनमैन दिए गए हैं, उनमें से एक पुलिसकर्मी की टांग खराब है और वह ड्यूटी सही तरह से नहीं निभा पाता। उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है कि उन्हें फिट और प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी दिए जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सैम ने बताया कि फायरिंग के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो गेट के पास दो खोखे पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने खोखे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच तेज, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस मॉडल टाउन पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में शहजाद भट्टी के धमकी वाले एंगल को भी जांच में शामिल कर रही है, क्योंकि फायरिंग का तरीका और पहले दी गई चेतावनी में समानता पाई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस वारदात के पीछे किसी बड़ी गैंग की संलिप्तता हो सकती है, क्योंकि सैम हुसैनपुरी का नाम पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डॉन के टारगेट लिस्ट में था। कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी? शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात डॉन और हथियारों के अवैध कारोबार में सक्रिय नाम है। वह माफिया फारुख खोखर और कारोबारी-कम-डॉन जाफर सुपारी का करीबी माना जाता है। हथियारों का नेटवर्क संभालता है पंजाब पुलिस सूत्रों के अनुसार भट्टी, फारुख खोखर के अवैध हथियारों का धंधा संभालता है। खोखर ने हथियारों की बिक्री के लिए कई देशों में नेटवर्क फैला रखा था। लॉरेंस गैंग को वारदातों के लिए हथियारों की जरूरत पड़ती थी, और इसी सिलसिले में सोशल मीडिया के जरिए भट्टी से संपर्क हुआ। इसके बाद लॉरेंस के गुर्गों ने उससे हथियार मंगवाने शुरू किए और दोनों के बीच सीधी दोस्ती हो गई थी। लॉरेंस गैंग को जो भी हथियार चाहिए होते, भट्टी उसकी डिलीवरी करवा देता था। अगर अब दोनों गैंगस्टरों के बीच खटपट हो गई है। ईद पर वायरल वीडियो से खुलासा साल 2024 में शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई की एक वीडियो कॉल वायरल हुई, जिसमें लॉरेंस उसे ईद की मुबारकबाद दे रहा था। इसके बाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस की सपोर्ट में कई पोस्ट किए थे। करीब ढाई महीने पहले भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि लॉरेंस उसका भाई है और वह कभी दोस्ती नहीं तोड़ेगा, चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए। यह बयान भी खूब वायरल हुआ था और इस पर पंजाब की राजनीति में भी बयानबाजी हुई थी। सलमान खान-लॉरेंस सुलह की कोशिश भट्टी ने दावा किया था कि उसने दुबई में फारुख खोखर के साथ मिलकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी, हालांकि यह संभव नहीं हो सका।