पंजाब में 15 अगस्त से पहले अध्यापक नेता हिरासत में:CM मान के विरोध की आशंका; राजा वडिंग ने सरकार को घेरा

पंजाब सीएम भगवंत मान 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दिन फरीदकोट में तिरंगा फहराने वाले हैं। लेकिन विरोध के डर के कारण तकरीबन 36 घंटे पहले ही पंजाब पुलिस ने किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अध्यापक यूनियनों के नेताओं को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। जिस पर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इसे लेकर सरकार को घेरा भी है। बठिंडा में आज पुलिस ने शिक्षक नेता वीरपाल कौर सिद्धाणा के घर छापेमारी की। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से जमकर बहस हुई। वीरपाल कौर ने पुलिस को तर्क दिया कि वह अपनी सरकारी ड्यूटी पर स्कूल जा रही हैं, इसलिए उन्हें हिरासत में नहीं लिया जा सकता। जिसके बाद वह स्कूल चली गई। इतना ही नहीं, बीएड टीईटी पास टीचर यूनियन के स्टेट प्रेसिडेंट जसवंत घुबाया ने भी उन्हें लेने पहुंची पुलिस की तस्वीरों को सांझा किया है। अरविंद केजरीवाल की मुंह बोली बहन सिप्पी शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट कर जानकारी दी कि उनके नेताओं को पुलिस ने रात उठा लिया। कई आए, कई गए… आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुंह बोली बहन सिप्पी शर्मा ने भी एक वीडियो पोस्ट कर संदेश जारी कर कहा कि उनके नेताओं को भी रात उठा लिया गया है। उन्होंने कहा- हम 646 बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों की ओर से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को यह बताना चाहते हैं कि यह पंजाब की धरती है—कई यहां आए, कई चले गए—लेकिन आपने हमारे बेरोजगार 646 पीटीआई शिक्षकों को झूठी गारंटी दी। हमारे पास 646 पीटीआई शिक्षकों की मेरिट लिस्ट है, जिसे हम जारी करेंगे, लेकिन अब आप क्या चाहते हैं? आप मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहे और उल्टा हमारे साथियों को घरों से गिरफ्तार कर रहे हैं। सिप्पी शर्मा ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता। 15 अगस्त को भी आपका जुलूस निकाला जाएगा, और पंजाब में होने वाले हर कार्यक्रम में हम आपके खिलाफ कार्यक्रम करेंगे। चाहे आप हमारे कितने भी साथियों को घरों से उठाएं, हमारे पास और भी बेरोजगार 646 पीटीआई शिक्षक साथी हैं। जिन्हें आप जाने नहीं दे रहे, लेकिन आपके हर कार्यक्रम के बाद हम जुलूस निकालेंगे और आपकी झूठी गारंटियों को याद दिलाएंगे। हम बाकी सब मिलकर अरविंद केजरीवाल को एक बात और कहना चाहते हैं—यह पंजाब है, और पंजाब बोलेगा। जैसे उधम सिंह ने 21 साल बाद जाकर जनरल डायर से बदला लिया था, वैसे ही तीन साल में भी आपकी झूठी गारंटियों को हर हाल में याद रखा जाएगा और आपको उसका जवाब देना होगा। वडिंग की वीडियो में अध्यापक बोला- हम नशा नहीं बेच रहे एक वीडियो पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की तरफ से भी सांझा किया गया। जिसमें बेरोजगार पीटी मास्ट अध्यापक यूनियन के नेता ने बताया कि अभी 15 अगस्त कल है और पुलिस उन्हें उठाने आ गई है। वह और उनका बेटा घर पर अकेला है, अपने बेटे को वह कहां छोड़े। गलती हो गई कि हमने पढ़ाई कर डिग्रियां ली। इसकी सजा हमें मिल रही है, जो पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। हम अध्यापक हैं, नशा बेचने वाले तस्कर नहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *