पंजाब में 16 अप्रैल से बदलेगा अस्पतालों का समय:सुबह 8 बजे से दो बजे तक खुलेंगे, इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी

पंजाब के सरकारी अस्पतालों का समय 16 अप्रैल यानी बुधवार से समय बदल जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। इन सेहत संस्थाओं में सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आम आदमी क्लिनिक, आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व ईएसआई अस्पताल शामिल हैं। यह समय 15 अक्टूबर तक लागू रहेगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर आधा घंटा पहले खुलेंगे सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर हर साल समय में बदलाव किया जाता है। इसके पीछे कोशिश यही रहती है कि लोग आसानी से सुबह के समय अस्पतालों में पहुंचकर अपना इलाज करवाए जाए। हालांकि सारे अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन काउंटर अस्पताल खुलने के तय समय से आधा घंटा पहले खुलेंगे, ताकि पर्ची बनाने वाले मरीजों की लाइनें न लगें। साथ ही मरीज अपनी जांच व इलाज का काम आराम से तय समय में करवा पाएं। दफ्तरी काम 9 से 5 बजे तक होगा सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेंगी। हालांकि अस्पतालों के अंदर दफ्तरों का काम पहले की तरह सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसमें किसी तरह की कोई तब्दीली नहीं की गई। इसके अलावा गर्मियों को ध्यान में रखकर सारे अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बना दिए गए । साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *