पंजाब कांग्रेस के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पर पंजाब पुलिस ने रविवार को उनसे पूछताछ की। यह पूछताछ उनके टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू को लेकर की गई। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 हैंड ग्रेनेड की खेप आई है। 18 फट चुके हैं और 32 बाकी हैं। इसी को लेकर पुलिस बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंची थी। हालांकि बाजवा ने अपने सोर्स की जानकारी पंजाब पुलिस को नहीं दी है। इसके बाद देर रात उनके खिलाफ उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मोहाली के साइबर क्राइम पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली झूठी और भ्रामक सूचना का प्रचार करने और 353 (2) विभिन्न समुदायों में द्वेष फैलाने के इरादे से फैलाई गई गलत सूचना को लेकर है। इस धारा का उल्लंघन करने की सज़ा में तीन साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों शामिल हो सकते हैं। उधर मोहाली पुलिस ने उन्हें सोमवार को अपना पक्छक्ष रखने को बुलाया है। वहीं, काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि उनकी ही अगुआई में प्रताप बाजवा से पूछताछ की गई। बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर ग्रेनेड आने के बारे में उन्हें यह जानकारी कहां से मिली? उन्होंने किसी तरह का सहयोग नहीं किया। दरअसल बाजवा ने एक टीवी प्रोग्राम में पंजाब की सुरक्षा से जुड़े सवाल पर कहा था कि अब पंजाब पुलिस लोगों को प्रोटेक्ट नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को प्रोटेक्ट करने में लग पड़ती है। अब कालिया साहब के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं, यह जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान को है या नहीं। {शेष पेज 3 पर फतेहगढ़ साहिब में 2.8 किलो आईईडी सहित 2 लोग काबू, आतंकी हमले की साजिश नाकाम फिरोजपुर/चंडीगढ़ | पंजाब पुलिस ने 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स युक्त 2.8 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और एक रिमोट कंट्रोल सहित दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख संचालक हैं। आईईडी से ये बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। गोल्डी ढिल्लों पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। वह गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी बताया जा रहा है। मेरे सोर्स ने मुझे अलर्ट किया, उसका खुलासा नहीं कर सकता: बाजवा प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, मैं पूरे पंजाब को बताना चाहता हूं कि मैं सीएलपी नेता हूं। यह जिम्मेदार पद है। पंजाब में 10-15 सालों से माहौल खराब है। मुझे मेरे सोर्स ने जानकारी दी कि 50 बम पंजाब में आए हैं। 18 चल चुके। उनमें से एक अटैक मनोरंजन कालिया के घर हुआ है। मेरे पिता पर भी हमला हुआ था। इसके बाद मुझ पर हमला हो चुका है। मैं 4 मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुका हूं। राज्यसभा मेंबर रह चुका हूं। केंद्र, पंजाब और अन्य जगहों पर मेरे सोर्स हैं। यह जानकारी मुझे मिली है। लेकिन मैं अपने सोर्स का खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हमला हुआ है, थानों पर हमले हो चुके हैं, लेकिन उनके हमलावरों की जानकारी नहीं मिली है। दुख है कि बैसाखी का दिन है। लोग मिठाइयां भेज रहे हैं और सरकार ने इंटेलिजेंस के अफसर भेज दिए हैं। मान साहब अगर आप केस करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। सीएम मान ने पूछा-बाजवा बताएं पाक से उनके कौन से कनेक्शन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- क्या बाजवा के पास यह इन्फॉर्मेशन आई थी? पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन हैं कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन कर बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? ये इन्फॉर्मेशन न इंटेलिजेंस के पास है, न केंद्र सरकार से आया है। लेकिन इतने बड़े विपक्ष के नेता के पास आई है। बाजवा के पास सूचना थी तो पुलिस को क्यों नहीं बताया। क्या वह इंतजार कर रहे थे कि बम फटे और लोग मरें, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? अगर यह झूठ है तो क्या वह पंजाब में ऐसी बातें कर दहशत फैलाना चाहते हैं? बाजवा को साफ-साफ यह बताना पड़ेगा कि उनके पास यह इन्फॉर्मेशन कहां से आई? यदि नहीं बताया तो उन पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा। दो ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर बरामद कपूरथला/होशियारपुर | जालंधर काउंटर इंटेलीजेंस विंग की टीम ने एक बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी नेटवर्क को ब्रेक कर 4 संदिग्ध आतंकी पकड़े है। इनसे रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड व विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इससे बरामद किए गई खेप पाकिस्तान से आई थी। राज्य के पुलिस स्टेशन और वीआईपी और धार्मिक स्थल पर धमाका की साजिश थी। पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा ने यह साजिश आईएसआई के कहने पर रची थी। देर रात तक टांडा के बस्ती अंबरसरियां मोहल्ले में रहते जगरूप सिंह और जगपाल सिंह (दोनों भाई),दसूहा के गांव चनोता का रहने वाले हरप्रीत सिंह और सुभानपुर के रहने वाले एक युवक से पूछताछ की जा रही है।