फरीदकोट में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने देश भर में मतदाता सूचियों में व्यापक स्तर पर धांधली और वोट चोरी के मामले में शनिवार को कहा कि यह एक बेहद गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा कि अनेकों अनेक कुर्बानियां देकर वोट का अधिकार अर्थात आजादी हासिल की गई, जिसमें सबसे ज्यादा पंजाबियों और बंगालियों ने योगदान दिया। अगर अब लोगों से वोट के अधिकार को गलत तरीके से छीना जा रहा है, तो यह लोकतंत्र के लिए एक खतरे के समान है। शनिवार को अपने निवास पर लोक मिलनी कार्यक्रम के दौरान बातचीत में स्पीकर संधवां ने कहा कि वोट चोरी के मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है जिसके वह माननीय न्यायालय का आभार जताते है। वोट के अधिकार को छीनने का मतलब लोकतंत्र का हनन है और आजादी पर कड़ा प्रहार है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर आगे आकर पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जहां भी ऐसी धांधली हुई है, वहां पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्पीकर संधवां ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
इस कार्यक्रम में स्पीकर संधवां ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटकपूरा के लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्पीकर संधवां ने कहा कि वे जब भी अपने क्षेत्र में होते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने उन्हें लोगों की सेवा करने के योग्य बनाया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।