पंजाब सरकार की आज लगातार दूसरे दिन कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम रिहायश पर होगी। इस दौरान सारे मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। लुधियाना उपचुनाव से ठीक पहले यह मीटिंग हो रही है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए बड़ा फैसला हो सकता है। वहीं, मीटिंग के बाद आज सीएम भगवंत मान मीडिया से रूबरू होंगे। हालांकि इससे पहले कल हुई मीटिंग में लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी दी गई थी। साथ ही दावा किया गया था कि राज्य की अब तक की सबसे बढ़िया पॉलिसी है। इस पॉलिसी से किसानों का फायदा होगा।