पंजाब सीएम ने फिर पीएम को विदेश दौरों पर घेरा:जहां 140 लोग करोड़ रहते हैं, वहां रहना पसंद नहीं; संसद क्यों बुलाई

गुजरात दौरे पर गए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “ये संसद में किसी को बोलने नहीं देते, जहां आपके मुद्दे उठते हैं। संसद शुरू हुई और मोदी जी खुद इंग्लैंड चले गए। राज्यसभा के स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया। भाई साहब, संसद किसलिए बुलाई थी? खुद देश में रहते नहीं हैं। कभी मालदीव चले जाते हैं, कोई और देश पसंद आ गया तो वहीं विमान उतार देते हैं। जहां 140 करोड़ लोग रहते हैं, वहां रहना पसंद नहीं। थोड़ी देर के लिए और रह लीजिए। आखिर में फिर वहीं जाकर रहना है? कबूतर की तरह आंखें बंद करने से समस्या खत्म नहीं होती।” सीएम ने कहा कि यहां पर कांग्रेस विकल्प नहीं है। क्योंकि कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। ऐसे आप झाड़ू को तीसरे विकल्प के रूप में चुने। बटन दबाने से किस्मत बदल जाएगी। पंजाब में भी पहले ऐसे चल रहा था सीएम ने गुजरात में कहा कि पहले पंजाब में भी यहां जैसा हाल था। वहां पर दो पार्टियां थीं, जो आपस में मिली हुई थीं। पांच साल तुम शासन करो, पांच हम करेंगे। “हम आ गए तो तुम्हें कुछ नहीं करेंगे, और अगर तुम सत्ता में आए तो तुम हमें कुछ नहीं कहना है।” लेकिन यहां तो 30 साल से एक ही पार्टी चल रही है।
अब विकल्प आ गया है। जनता भाजपा को वोट देने के लिए तैयार नहीं है। उनके पास कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस वाले खुद भी कह देते थे, “इनको ही डाल दो।” हम खेतों वाले हैं। हमारे आने से यह पैसे देने के लिए तैयार हो गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *