पंजाब सीएम भगवंत मान लोकसभा पहुंचे:​​​​​​​बोले-हरियाणा से कोई लड़ाई नहीं, बस पानी नहीं; रोज सुबह ट्रंप का ट्वीट देखता हूं

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आज यानी बुधवार को दिल्ली लोकसभा में पहुंचे और संसद मेंबरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर और पुराने संसद के साथियों के साथ मुलाकात की। इस मान ने मुलाकात के बाद कहा- मैंने आज स्पीकर और संसद के अपने पुराने साथियों से मुलाकात की। मैं यहां एसवाईएल मुद्दे पर जल शक्ति मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात के सिलसिले में आया हूं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- संसद के मेरे पुरानी साथी मुझे कह रहे हैं कि क्यों आप यहां से चले गए, तुम यहां की रौनक थे। कल यानी मंगलवार को SYL को लेकर मेरी केंद्रीय जल शक्ति विभाग के मंत्री सीआर पाटिल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के साथ मीटिंग थी, तो आज मैं यहां दिल्ली में था तो पुराने साथी संसद संजय और अन्य साथियों के कहा कि आप आज संसद चलें तो मैं यहां आया हूं। मुख्यमंत्री बोले- हमारी हरियाणा से कोई लड़ाई नहीं SYL विवाद पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- ये विवाद तब से चल रहा है, जब मेरे पिता दो साल के थे। ये लंबा चलने वाला विवाद है। हमारी हरियाणा के साथ कोई भी लड़ाई नहीं है, मगर इसे खींचा गया। हालात ये हैं कि पानी हमारे पास नहीं है। मगर हम सकारात्मक बात करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सिंध की ट्रीटी रद्द हुई है तो चिनाब और कश्मीर की नदियों का पानी पंजाब में आएगा। सीएम मान बोले- मैं सुबह उठकर ट्रंप का ट्वीट देखता हूं मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा- पंजाब में हमारे पास तीन डैम हैं, तीनों डैमो से ये दरिया कनेक्टिड हैं। इससे हमारे पास इतना पानी आ जाएगा कि अहम तमिलनाडु क्या, अरब सागर तक पानी ले जाएंगे। मगर जाएगा पंजाब के जरिए ही। मगर मैं तो सिर्फ ये दुआ करता हूं कि कहीं ट्रंप न कोई ट्वीट कर दे कि सिंध ट्रीटी बहाल की जा रही है। क्योंकि हमारी सरकार से तो कोई जवाब ही नहीं आएगा। अगर ट्रंप ने एक बार ट्वीट कर दिया तो पंजाब का काम खराब हो जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा- मैं तो सुबह उठते ही ट्रंप का ट्वीट देखता हूं कि कई कोई ट्वीट तो नहीं कर दिया। उत्तराखंड में आई त्रासदी को लेकर भी सीएम मान ने संवेदना व्यक्त की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *