पंजाब CM भगवंत मान आज बांटेंगे नियुक्ति पत्र:​​​​​​​वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग में भर्ती होंगे नियमित कर्मचारी, चंडीगढ़ में प्रोग्राम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग में हाल ही में नियमित किए गए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस अवसर पर विभाग के नए नियमित कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य विभाग में कार्यरत कर्मियों को स्थायी सेवा का लाभ देकर उन्हें प्रेरित करना और विभाग की कार्यक्षमता को और मजबूत बनाना है। कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ स्थित सभी मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि इस महत्वपूर्ण अवसर की कवरेज सुनिश्चित की जा सके। सरकार का कहना है कि इस पहल से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य में वन एवं वन्यजीव संरक्षण के कार्यों में तेजी आएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *