पंडरा के रवि स्टील चौक स्थित जूता दुकान संचालक सह आजसू नेता भुपल साव की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू पंडरा के झिरी रोड स्थित रवि स्टील के पास का रहने वाला है। पुलिस से बचने के लिए उसने चेन्नई भागने का प्लान बनाया था लेकिन इससे पहले ही वह स्टेशन रोड से पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 15 दिन पहले उसने चटकपुर के बिट्टू मिश्रा के बंद घर से चोरी की थी। कुछ दिन बाद बिट्टू ने उसे पकड़कर पिटाई की और चोरी का 40 हजार रु. बरामद भी कर लिया था। बिट्टू ने उसपर 15 लाख नगद चुराने का आरोप लगाया था जबकि गौरव ने मात्र 40 हजार चुराने की बात स्वीकारी। बिट्टू ने बाकी पैसे लौटाने की सख्त हिदायत दी थी। इसके बाद से गौरव परेशान था और लगातार इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा था कि आखिर चोरी करने की जानकारी उसे किसने दी। अचानक गौरव को पता चला कि भुपल साव ने बिट्टू को यह जानकारी दी है। इससे नाराज गौरव भुपल की हत्या का प्लान बनाने लगा। र 27 मार्च की शाम गौरव भुपल के दुकान पर पहुंचा आैर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर भुपल की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी।