भास्कर न्यूज | पंडरीपानी अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के द्वारा जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार के कंवर धाम पमशाला में तीन दिवसीय कंवर समाज सम्मेलन 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया जाअगा। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद धाम में स्थित राधा-कृष्ण युवक-युवतियों के परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद के कार्यक्रम के साथ समाज के प्रबुद्धजनों का स्वागत में समाज के प्रति युवा विचार एवं सहयोग पर मंत्रणा की जाएगी। कंवर समाज द्वारा विगत वर्ष 1951 से समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा समाज के उत्थान के लिए गहन चिन्तन करते हुए उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सामाजिक रीति-नीति का शंखनाद किया गया है। समाज के पूर्वजों द्वारा किए गए भागीरथ पुरुषार्थ के प्रति गहन आस्था व्यक्त करते हुए समाज एवं राष्ट्र की एकता को सुदृढ़ बनाने एवं सामाजिक संगठन की संरचना कायम करने हेतु समाज की उन्नति एवं समृद्धि मंगल कामना के लिए तीन दिवसीय विशाल वार्षिक सम्मेलन पवित्र ईब नदी के तट पर एक छत के नीचे संगठित हो कर एकता की मिसाल कायम करने के लिए आयोजित किया जाता है। सम्मेलन में सामाजिक परिचर्चा के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने समाज की समस्या और भावी विकास की तस्वीर पर चर्चा करेंगे। बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा के दौरान समाज के पदाधिकारियों और मार्गदर्शकों ने स्वरोजगार पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन वाले दिन 15 जनवरी को अखिल भारतीय कंवर सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन करेगें।