पं. उपाध्याय को भारत रत्न देने की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन

दीनदयाल नगर प्रबुद्ध नागरिक मंच ने रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारत रत्न देने के लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव भिजवाने की मांग की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को भी ज्ञापन​ दिया। तोमर ने उन्हें आश्वस्त किया वे इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई कराएंगे। पार्टी के जिला मंत्री डॉ. कुलदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय निवासियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आरएसएस के चार स्वयं सेवकों ने जनसंघ की स्थापना में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया था। इनमें से नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से विभूषित हो चुके हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *