दौसा | पं. नवल किशोर शर्मा इंग्लिश मीडियम स्कूल दलेलपुरा में मंगलवार को क्रिसमस डे व ग्र्रांड पैरेंट्स डे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या डॉ. पूनम शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार और बुजुर्गों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करना और उन्हें सम्मानित करना था। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नृत्य, संगीत और कविता पाठ तथा दादा दादी के साथ अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में बच्चों व दादा-दादी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेता रहे दादा-दादी के लिए विशेष उपहार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन सांता क्लॉज द्वारा बच्चों में उपहार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक आशुतोष शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ. पूनम शर्मा ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।