पटियाला में डीजे को लेकर क्लब में फायरिंग:युवकों ने बाउंसरों पर चलाई गोलियां, CCTV आया सामने; एक घायल

पंजाब के पटियाला में स्ट्रीट क्लब में रात फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, ये झगड़ा डीजे चलाने को लेकर हुआ। समय खत्म होने के बाद जब बाउंसरों ने डीजे चलाने से मना किया तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें आरोपी साफ देखे जा सकते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। घटना स्वतंत्रता दिवस रात की है। मिली जानकारी के अनुसार रात 11 बजे क्लब में डीजे चलाने का समय खत्म हो चुका था। जिसके बाद क्लब में डीजे को चलाने से मना कर दिया गया। लेकिन, क्लब में मौजूद चार बदमाश युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देख क्लब की सुरक्षा के लिए रखे गए बाउंसरों ने युवकों को समझा बुझा कर बाहर भेजने का प्रयास किया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक क्लब से बाहर निकले, उन्होंने पिस्टल निकाली और सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी। बाउंसर के गिरने के बाद भी किए फायर जो बाउंसर घायल हुआ, वे क्लब के बाहर एंट्रियां डालने का काम करता था। इसी दौरान युवकों ने कुल चार गोलियां चलाई। पहली गोली युवक की बाजू पर लगी, जिसके बाद बाउंसर नीचे गिर गया। हमलावर ने इसके बाद भी फायरिंग बंद नहीं की, लेकिन एक गोली अंदर ही फट गई। इतने में बाउंसर उठकर भागा तो हमलावरों ने दो और फायर किए। जिसमें से एक गोली युवक के पेट को छू कर निकल गई, जबकि दूसरी गोली दीवार में जा लगी। रेफ्रेंस के साथ क्लब में आए थे युवक मिली जानकारी के अनुसार ये चारों युवक एक थार गाड़ी में क्लब पहुंचे थे। क्लब के मालिक को किसी जानकार का फोन आया था और उसी रेफ्रेंस के आधार पर युवकों को क्लब में एंट्री दी गई थी। पुलिस जानकार से भी बातचीत कर आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई शुरू की घटना के बाद घायल बाउंसर को रजिंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इलाज के बाद घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई और वे खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई को शुरू कर दिया है। सीसीटीवी में युवकों के चेहरे साथ दिखाई दे रहे हैं, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *