पंजाब के पटियाला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पटियाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर की 25.60 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को सील कर दिया है। नशा तस्करों की प्रॉपर्टी को अटैच करने की कार्रवाई के तहत समाना के डीएसपी की निगरानी में शेरमाजरा निवासी एक नशा तस्कर की प्रॉपर्टी को सील किया गया। डीएसपी जीएस सिकंद ने बताया कि नशा तस्कर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी शेरमाजरा की रिहायश वाली जगह को अटैच किया गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 25 लाख 62000 है। डीएसपी ने बताया कि एसएसपी पटियाला के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ मोहाली में साल 2022 में 400 ग्राम हेरोइन रिकवर होने का और साल 2021 में सिटी सुनाम पुलिस स्टेशन में नशा तस्करी का केस दर्ज हुआ था।