पड़ोसी ने जलाया कचरा, 6 घरों में फैली आग:राजनांदगांव में खेत में काम करने गए थे सभी; जेवर-पैसे और जरूरी दस्तावेज जले

राजनांदगांव के डोंगरगांव में एक साथ 6 घरों में आग लग गई। ग्राम अछोली में गुरुवार को पड़ोसी ने कचरा जलाया था तभी आग बांस की लकड़ियों तक फैल गई और देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। डोंगरगांव थाना क्षेत्र की घटना है। हादसे के समय घर में कोई नहीं था। पूरा परिवार खेत में काम करने गया था। लौटकर देखा कि पूरा घर जल रहा था। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा ली गई लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में परिवारों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, सोना-चांदी और बच्चों की मार्कशीट समेत घरों का सारा सामान जल गया। पीड़ित चुनगु राम के डेकोरेशन का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। इससे उन्हें करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। विधायक ने दिया मदद का आश्वासन अन्य प्रभावित परिवारों में बिहारी, रवि, सोमेश, खिलेंद्र और नीलेंद्र शामिल हैं। खुज्जी क्षेत्र के विधायक भोलाराम साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। प्रशासन को परिवारों के रहने और खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 3 घंटे बाद बुझी आग नायब तहसीलदार जे पी खूंटे, पटवारी सुनील साहू, टी आई अविनाश कुमार श्रीवास और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। एबीएस और चौकी के फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *