लुधियाना| बैटरी कारोबारी व आप नेता अनोख मित्तल ने अवैध संबंधों के चलते ही प|ी की सुपारी देकर हत्या कराई थी। पत्नी लिप्सी मित्तल की हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में पति, उसकी प्रेमिका समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है। बता दें कि लुधियाना के डेहलों बाइपास के निकट शनिवार रात 12:30 बजे लूट की मंशा से 5 लोगों ने बैटरी कारोबारी अनोख मित्तल(34) और उनकी पत्नी लिप्सी मित्तल(32) पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें कारोबारी को कुछ सुंघा कर बेसुध कर दिया। जबकि उनकी पत्नी पर किरपान से हमला करते हुए बेरहमी से मार डाला। उपरोक्त झूठा बयान आरोपी अनोख मित्तल ने परिजनों और पुलिस को बताया था। इसके बाद से थाना डेहलों, सीआईए-3 की टीमों ने घटना के 4 घंटे में ही 1 आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद रविवार को दिन भर एक के बाद एक आरोपियों को पकड़ते हुए आरोपी पति और उसकी गर्लफ्रैंड हिरासत में ली गई। दरअसल गर्लफ्रैंड की वजह से ही ये हत्याकांड हुआ है। बता दें कि आरोपी अनोख मित्तल अपने वार्ड का आप पार्टी से इंचार्ज है। इससे पहले वो कांग्रेस में था। दो कारों में आए थे आरोपी इस हत्याकांड के लिए 5 आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मान पुत्र जगदेव सिंह वासी नंदपुर, साहनेवाल, सोनू सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी नंदपुर, साहनेवाल, सागरदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी ढंढारी कलां और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र दविंदर सिंह वासी ढंढारी कलां और अमृतपाल सिंह उर्फ बली वासी नंदपुर साहनेवाल दो कारों में सवार होकर आये थे। उन्होंने कार में ही लिप्सी पर हमला किया और बालों से घसीट कर बाहर निकाला। इसके बाद अनोख के सामने ही किरपान से हमला कर लिप्सी की हत्या कर दी। गैंग का मुखिया गुरप्रीत उर्फ गोपी अभी फरार है। एक आरोपी ने उगला पति का नाम अनोख और गर्लफ्रैंड प्रतीक्षा ने गोपी को 2.50 लाख की सुपारी दी। इसमें से एडवांस 50 हजार दे चुका था। तीनों ने मिलकर हत्याकांड की योजना बनाई। इस घटनाक्रम में लिप्सी को डिनर पर लेकर जाना, लूट की कहानी, वगैरह सब उनकी प्लानिंग का ही हिस्सा था। सीपी चहल ने बताया, पुलिस के पास रात 1:10 बजे सूचना आई थी। इसके बाद 4 घंटे में ही एक आरोपी को पकड़ लिया था। उसने गोपी और अनोख का जिक्र किया, लेकिन उसकी बात पर यकीन नहीं था। इसलिए बाकी आरोपियों को पकड़ने के बाद अंत में ही आरोपी पति अनोख और उसकी गर्लफ्रैंड को पकड़ा। दूसरी बार जिसके साथ हत्या की योजना बनाई वे काम छोड़ भागा चार डॉक्टर ने किया पोस्टमार्टम: लिप्सी मित्तल का सोमवार दोपहर को चार डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इस पैनल में डॉ. अजयपाल, डॉ. अंकुर उप्पल, डॉ. सुचेता और डॉ सौरव सिंगला शामिल थे। पोस्ट मार्टम में खुलासा हुआ कि लिप्सी के बाईं तरफ सिर, बाजू, कंधे और दाईं बाजू और दोनों हाथों पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। बाईं तरफ सिर पर तेजधार हथियार से किए गए हमले के कारण और खून बहने से ही मौत हुई है। माना जा रहा है कि लिप्सी ने बचाव के लिए हाथ से रोकने की कोशिश की जिससे उसकी बाजू और हाथ पर ज्यादा चोट लगी। पत्नी को पति के अवैध संबंधों के बारे में पहले से पता था जबकि दूसरी बार उसने अपनी दुकान के एक कर्मचारी के साथ मिलकर योजना बनाई जिसमें पहले तो कर्मचारी मान गया। लेकिन बाद में डर की वजह से वह काम छोड़ कर भाग गया। इसके बाद से ही वह अपनी गर्लफ्रैंड प्रतीक्षा के साथ मिलकर सही मौके की तलाश कर रहा था। पिछले 1 साल से उसे पत्नी को मारने के लिए आदमी नहीं मिल रहे थे। उसके बाद अपनी गर्लफ्रैंड की मदद से वह हत्याकांड में शामिल गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी से मिला। जिसने इस हत्याकांड के लिए आदमी उपलब्ध करवाए। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि आरोपी अनोख मित्तल के प्रतीक्षा वासी जमालपुर के साथ पिछले 4 साल से प्रेम संबंध थे। इस बात का लिप्सी मित्तल को भी बता था। इस वजह से दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता था। आरोपी अनोख प|ी को काफी पहले से ही मारने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने दो बार योजना भी बनाई। एक बार योजना असफल हो गई।