जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पोटका सीएससी में नर्स के पद पर कार्यरत 34 वर्षीय शिल्पी मुखर्जी की उसके पति साहब मुखर्जी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद साहब मुखर्जी ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नंदूप के पास ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पत्नी पर लगाया प्रेम प्रसंग का आरोप घटना से पहले साहब मुखर्जी ने अपने मोबाइल के वॉट्सऐप स्टेटस और एक सुसाइड नोट के जरिए पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग होने का आरोप लगाया। स्टेटस में उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा कि उन्होंने पत्नी की हत्या कर दी है। अब खुद भी जिंदगी खत्म करने जा रहे हैं। परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि साहब मुखर्जी ने पहले पत्नी का गला घोंटा और फिर चाकू व हमाल दस्ते (एक प्रकार का धारदार औजार) से हमला किया। पुलिस का मानना है कि यह वारदात घरेलू विवाद और शक की वजह से हुई। पोटका में अकेले रहते थे पति-पत्नी मृतका के भाई अमित कुमार ने बताया कि शिल्पी की शादी चार साल पहले साहब मुखर्जी से हुई थी। घटना की जानकारी शिल्पी की सास ने मेरी मां को दी कि दामाद साहेब का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बाद में सच्चाई सामने आई कि पहले बहन की हत्या हुई और फिर जीजा ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परसुडीह पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, सुंदरनगर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से साहब मुखर्जी का शव बरामद किया। दोनों घटनाओं की जांच समानांतर रूप से जारी है। आरोपों की सच्चाई जांचने में जुटी पुलिस इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि साहब मुखर्जी द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। फिलहाल, प्रारंभिक साक्ष्यों और परिजनों के बयान के आधार पर यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।