गिरिडीह | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कैलीबाद में पत्नी की हत्या के आरोपी मनोज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वह घटना के बाद से फरार था। मुफ्फसिल थाना प्रभारी को सूचना मिली थी। इसके आधार पर रविवार रात पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा गया। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मृतका पुना उर्फ पूनम देवी के पिता सिकंदर राय ने बताया कि उनकी बेटी को पति और उसकी भाभी मीना देवी उसे प्रताड़ित कर रहे थे । बेटी ने यह बात अपनी मां को बताई। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो गांव के लोगों को भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने मनोज को फटकार लगाई। आरोप है कि मनोज और उसकी भाभी ने मिलकर पूनम की हत्या कर दी, फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।