सलूंबर जिले की सेमारी थाना पुलिस ने मकान के बरामदे में सोई वृद्धा गौरी और उसके नाती सुरेश की हत्या व लूट के मामले में आरोपी दामाद व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि मामले में मृतका के दामाद गंगाराम मीणा निवासी सिपुरा भागल और उसके साथी बबलू मीणा निवासी मल्लाड़ा को गिरफ्तार किया है। सास गंगाराम की पत्नी को एक माह से ससुराल नहीं भेज रही थी। इसलिए उसने दोस्त बबलू मीणा के साथ मिलकर वारदात कर दी। बच्चे को इसलिए मारा, क्योंकि उसने देख लिया था। साथ ही जेवर इसलिए लूटे, ताकि पुलिस इसे लूट की घटना समझे और दामाद पर शक नहीं हो। पुलिस ने आरोपी से लूटे हुए चांदी के कड़े, सोने की डुडी और नथ बरामद कर ली हैं। पहले लट्ठ से, फिर कुल्हाड़ी से मारा
घटना 5 दिसंबर रात 11 बजे की है। जब रात को मृतका का परिवार भतीजे देवीलाल के घर सत्संग में गया था। सास गौरी और नाती सुरेश बरामदे में खाट पर सो रहे थे। उन्हें अकेला देखकर दामाद गंगाराम घर में घुसा। उसने साथी बबलू के साथ गौरी(65) और मासूम सुरेश(5) पर पहले लट्ठ से वार किया। फिर कुल्हाड़ी से चोटें पहुंचाई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि हत्या के तुरंत बाद वे भागकर जंगल में छिप गए थे। इस डर को दूर करने के लिए दोनों ने शराब पी थी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी गंगाराम स्वभाव से शुरू से ही आक्रामक रहा है। ऐसे में पुलिस ने शुरुआती जांच में ही उसे संदिग्ध माना और पूछताछ की।


