पत्नी को लाने गए युवक की ससुराल में मौत:पिता का आरोप- बेटे को जहर दिया, चेहरे पर चोट के निशान

भोपाल के कोलार इलाके में पत्नी के मायके गए युवक की अचानक मौत हो गई। युवक के पिता का आरोप है कि बेटे को शराब में जहर मिलाकर दिया है। उसकी हत्या हुई है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि उसने जहर खाकर सुसाइड किया है। टीआई संजय सोनी ने बताया, मिसरोद के गणेश नगर का रहने वाला राहुल देशवाली (30) शुक्रवार को पत्नी के मायके गया था। यहां उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है। अभी तक किसी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं, जिससे मौत की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल पहुंचे तो बेटे का शव मिला
मृतक राहुल के पिता विनोद देशवाली ने बताया, 2021 में बेटे की शादी कोलार के कजलीखेड़ा की रहने वाली सुषमा से की थी। पांच महीने पहले ही पोते वीरांश का जन्म हुआ था। पति-पत्नी में आमतौर पर छोटी-मोटी कहासुनी होती रहती थी। तीन महीने पहले राहुल की साली का पति बिना कारण बताए सुषमा को मायके ले गया। तब से वह मायके में रह रही थी। राहुल कई बार उसे मनाने गया, लेकिन हर बार उसे मारपीट कर भगा दिया जाता था। शुक्रवार दोपहर भी वह सुषमा को लाने के लिए निकला था, लेकिन रात में फोन आया कि राहुल की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। हम लोग हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो यहां राहुल का शव की मॉर्चुरी में मिला। चेहरे पर चोट के निशान मिले
राहुल के पिता विनोद देशवाली ने आरोप लगाया कि बेटे के चेहरे पर चोट के निशान थे। एक तरफ का हिस्सा नीला पड़ चुका था। उन्होंने आशंका जताई कि ससुराल पक्ष ने उनके बेटे को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया है। उसके साथ मारपीट हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *