सरगुजा जिले के जटासेमर गांव में मेहमानी करने आए युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी मृतक के भाई के साथ भाग गई थी। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी को भगाने में युवक ने मदद की है। मृतक रिश्ते में आरोपी का जीजा है। मामला धौरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबापकरी निवासी रतनू कोरवा 05 नवंबर 25 को परिवार सहित अपने बड़े पिता के घर जटासेमर आए थे। रतनू अपनी पत्नी सुंदरी एवं बच्चों के साथ खाना खाकर परछी में सोने गया था। देर रात सुंदरी के मामा का बेटा मोहरसाय मौके पर पहुंचा। उसने रतनू से कहा कि मेरी पत्नी तुम्हारे भाई के साथ भाग गई है। तुमने उसकी मदद की है। टांगी से सिर में मारा, मौके पर मौत
इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो मोहरसाय ने टांगी निकाल ली और रतनू को मारने के लिए दौड़ाया। रतनू कुछ दूर भाग सका। उसने टांगी से रतनू कोरवा पर हमला कर दिया। टांगी के कई वार से गहरी चोट आई एवं रतनू की मौके पर मौत हो गई।
रतनू की पत्नी सुंदरी ने शोर मचाया तो आरोपी मोहरसाय उसे धक्का देते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर धौरपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धौरपुर थाना प्रभारी अश्वनी दीवान ने बताया कि पुलिस ने मोहर साय के विरुद्ध 103(1) BNS का अपराध दर्ज किया। फरार आरोपी मोहरसाय (24 वर्ष)को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।