अंबिकापुर| शहर से लगे बुधियाचुआ इलाके में रविवार रात एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बुधियाचुआं निवासी पप्पू लाल का अपनी पत्नी से आए दिन किसी बात पर झगड़ा होते रहता था। दो दिन पहले विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई। पप्पूलाल ने पत्नी को वापस आने कहा, लेकिन वह नहीं लौटी। इसी बीच रविवार रात पप्पूलाल ने धारदार हथियार से अपने गले को रेत लिया। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।