मंडी पुलिस ने पधर में हुई 11 लाख रुपए की आभूषण चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात दिनों के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 10.50 लाख रुपए के चोरी हुए आभूषण बरामद किए हैं। इस संबंध में एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जानकारी दी। एसपी वर्मा ने बताया कि यह घटना 29 सितंबर 2025 को जिले के पधर थाना क्षेत्र के कटिंडी में हुई थी। शिकायतकर्ता के घर से लगभग 11 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (3) और 305A के तहत प्राथमिकी संख्या 119/25 दर्ज की थी। 7 दिन के भीतर 2 आरोपी अरेस्ट मामले की गंभीरता को देखते हुए, एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। इस SIT का नेतृत्व उपमंडलीय पुलिस अधिकारी पधर, देव राज कर रहे हैं। टीम में पधर थाना प्रभारी एसआई शौरभ ठाकुर और कमांद पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई गजेंद्र पाल भी शामिल हैं। जांच के दौरान, पुलिस ने मात्र सात दिनों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 6 अक्टूबर 2025 को घनश्याम (निवासी बल्ह, मंडी) और चेतन शर्मा (निवासी पधर, मंडी) को पकड़ा गया। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, औजार और एक सोने का मंगलसूत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को उसी दिन माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत मिली। 7 को तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी के आभूषण परवीन कुमार उर्फ विक्की (निवासी ओलिंडा, बिलासपुर) को दिए थे। पुलिस ने 7 अक्टूबर 2025 को परवीन कुमार के घर से एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक गोल्ड प्लेटेड नेकलेस, तीन जोड़ी चांदी की पायल और एक जोड़ी चांदी के बिछुए बरामद किए। इन बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 10.50 लाख रुपए है। परवीन कुमार उर्फ विक्की को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।