पन्ना कलेक्टर ने किया टाइगर रिजर्व का भ्रमण:बाघ को करीब देख अधिकारियों ने जिप्सी पीछे करने को कहा

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इसी क्रम में बुधवार, 10 दिसंबर को पन्ना की कलेक्टर उषा परमार ने जिला प्रशासन की टीम के साथ रिजर्व का भ्रमण किया। इस दौरान उनका बाघ से आमना-सामना हुआ, जिससे अधिकारी रोमांचित हो उठे। भ्रमण के दौरान, अधिकारियों की जिप्सी के सामने और पीछे दो बाघ देखे गए। यह नजारा इतना करीब था कि मानो बाघ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हों। इस रोमांचक पल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कलेक्टर उषा परमार के साथ जिला सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम संजय नागवंशी और तहसीलदार अखिलेश प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बाघों को इतनी करीब से देखकर अधिकारी जहां उत्साहित थे, वहीं उनके बेहद पास आने पर कुछ डर भी महसूस कर रहे थे। कुछ अधिकारियों को यह कहते सुना गया कि “जिप्सी बढ़ाओ भाई बढ़ाओ, बाघ हमारे पीछे ही आ रहा है।” उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने परिवार सहित कई मंत्रियों ने भी पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया था और उन्हें भी बाघों के दीदार हुए थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *