नर्रा| बागबाहरा विकासखंड के आदर्श शिक्षित ग्राम परकोम में दो दिवसीय छग राज्य स्तरीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे छग राज्य के कोने कोने से आए मानस मंडलियों के ने मानस प्रेमियों को गीत संगीतमय व मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्र का सारगर्भित कथा का श्रवण कराया गया। इसमें आसपास गांंवों के श्रद्धालुगण बडी संख्या मे पहुंचे वही मानस प्रेमियों को परमपिता परमात्मा श्रीराम चन्द्र का कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान तुलसी भरोसे राम के, निर्भय हो के सोए, तुलसी साथी राम के, निर्भय हो के सोए। यह दोहा भगवान राम के अनन्य भक्त और रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास ने बताया है कि इस दोहे का मतलब है कि भगवान राम पर भरोसा करके किसी भी डर के बिना शांति से सोना चाहिए। सुर सरिता मानस मंडली मोंगरापाली खरियाररोड उडीसा, पूजा मानस मंडली चिरको गिरौधपुरी बलौदाबाजार मधुरिमा मानस मंडली बरोंड़ा चौक महासमुंद, स्वरमाला मानस मंडली देवगांव छुरा रामरंग मानस मंडली खल्लारी, पारसमणि मानस मंडली व अन्य हिस्सा लिया।