परचेली के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का हुआ गठन

दंतेवाड़ा| जिले के परचेली स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य पी. वेणुगोपाल राव सहित शिक्षक नरेंद्र साहू, गिरधर यादव, डमरूधर जैन व प्रीति जायसवाल के नेतृत्व में बोर्ड के सदस्य बनने चुने गए छात्रों ने पीटीआई साकेत यादव के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट किया। इसके बाद संस्था के हेड ब्वॉय राहुल व हेड गर्ल शुभी शर्मा को प्राचार्य ने बैज पहनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद रोशन को दयानंद हाउस, मेघना को श्रद्धानंद हाउस, शिवम को विजानंद हाउस और सुरभि रावत को हंसराज हाउस की कप्तानी दी गई। हाउस कैप्टन्स को बैज व उनके हाउस वार ध्वज दिए गए। बाद में चारों हाउस के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *