जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शनिवार को विद्याधर नगर में शस्त्र और शास्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोगों ने भाग लिया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा की उपस्थिति में यह पूजन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता थे। वे न केवल ब्राह्मणों के आराध्य हैं, बल्कि आतंक के विरुद्ध फरसा उठाने वाले पहले व्यक्ति भी थे। कार्यक्रम में पंडित मिश्रा ने उपस्थित लोगों को ‘सर्वजन सुखाय’ और ‘सर्वजन हिताय’ की भावना से काम करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में ब्राह्मण समाज का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अजीत मण्डन, आचार्य राजेश्वर, योग गुरु ढाकाराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कल सुबह साढ़े नौ बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में ब्राह्मण रत्न समारोह का आयोजन होगा। इस समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक प्रशांत शर्मा और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।