भास्कर न्यूज | बंडामुंडा प्रधानमंत्री के प्रमुख कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण सोमवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में शुरू हुआ। देशभर के स्कूलों की तरह बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय की 731 छात्राओं ने भी इसमें भाग लिया। परीक्षा के तनाव को कम करने और पढ़ाई के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने इसे उत्साहपूर्वक देखा। प्राचार्या हेमलता नायक के नेतृत्व में छात्राएं एकत्रित हुईं और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान तनाव दूर करने के गुर सीखे। स्कूल की अलग-अलग कक्षाओं में लाइव प्रसारण के लिए विशेष व्यवस्था की गई। प्राचार्या नायक ने छात्राओं को पढ़ाई में दबाव कम कर फोकस बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सही रणनीति, आत्म विश्लेषण और निरंतर सुधार से कोई भी छात्रा सफलता हासिल कर सकती है।