पर्यटन में 1236 करार, 85169 करोड़ का निवेश होगा, 1.75 लाख को रोजगार… सरकार का फोकस ‘रिपीट टूरिज्म’ पर

पर्यटन, कला के क्षेत्र में सरकार ने सालभर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे भविष्य में पर्यटन के भरोसे का ठोस आधार तैयार हो रहा है। यहां पर्यटन को औद्योगिक दर्जा मिल गया है। पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के मुताबिक अब ‘रिपीट टूरिज्म’ पर जोर है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में पर्यटन में जितनी विविधता है, उतनी दूसरे राज्यों में नहीं है। यह संभवतया: इकलौता प्रदेश है, जहां जैसलमेर में रेत के टीले लोगों को आकर्षित करते हैं, वहीं पर हेरिटेज टूरिज्म के साथ कला संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, झील, पहाड़, किले-महल-हवेली-बावड़ियां आदि की विविधताएं हैं। जरूरत इनको वर्ल्ड मैप पर लाने के लिए प्रचार-प्रसार की है। पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई जैसी बेसिक सुविधाओं में इजाफा करने की जरूरत है। इस पर सरकार काम कर रही है। पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार का फोकस मार्केटिंग व प्रमोशन पर भी रहेगा, जिस पर अभी तक उतना जोर नहीं रहा। समिट में पर्यटन से जुड़ी नई नीतियां लाई गई हैं। इनमें पर्यटन इकाई नीति 2024 में ईको टूरिज्म यूनिट, फिल्म सिटी, हेरिटेज, रेस्टोरेंट, होटल हाउसिंग, इनडोर-आउटडोर प्ले जोन, एकीकृत पर्यटन विलेज, मोटल-वे साइड सुविधाएं, रिसोर्ट हाउसिंग हैं। इससे पर्यटन क्षेत्र में निवेश और रोजगार बढ़ेगा। नई पर्यटन इकाइयों को रिप्स-2024 के तहत स्टाम्प ड्यूटी, कन्वर्जन चार्ज और डेवलपमेंट चार्ज में छूट मिलेगी। साथ ही हेरिटेज होटल-रेस्टोरेंट को रियायती दर पर बार लाइसेंस और 300 वर्ग मीटर से अधिक की हेरिटेज संपत्तियों को फ्री होल्ड पट्‌टे देने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के हस्तशिल्प, हथकरघा उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिए ट्रेनिग मार्केटिंग जैसे काम होंगे। साथ ही होटल-रेस्टोरेंट लाइसेंस 10 साल और फायर एनओसी 3 साल के लिए जोरी करने का प्रावधान होगा। 1,75,941 सीकर, नवलगढ़, ढूंढ़ाड़, फिल्म सिटी, हेरिटेज, रेस्टोरेंट, होटल हाउसिंग, प्ले जोन बनेंगे 40 योजनाएं मंजूर केंद्र सरकार ने 23 राज्यों में पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ की 40 योजनाएं को मंजूरी। आमेर-जलमहल-नाहरगढ़ पर 49.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे नए निवेश से 10 पर्यटक सर्किट की पहचान की गई है। डेजर्ट सर्किट (बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर), मेवाड़ (उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, डूंगरपुर), वागड़ (डूंगरपुर-बांसवाड़ा), ढूंढाड (जयपुर, दौसा, टोंक), गोडावण (माउंड आबू, रणकपुर), मारवाड़ (अजमेर, पुष्कर), बृज मेवात (अलवर, सरिस्का, भरतपुर, स.माधोपुर), शेखावाटी (सीकर, मंडावा, झुंझुनूं, सीकर), हाड़ौती सर्किट (बूंदी, कोटा, झालावाड़) है। राज्य में पर्यटकों की संख्या हवाई सफर में ऊंची छलांग; जयपुर एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि, पुणे एयरपोर्ट के साथ टॉप 10 एयरपोर्ट में है। जयपुर ने लखनऊ, गोवा और गुवाहाटी को पीछे छोड़ा है। एयर एशिया बरहाद, एतिहाद एवरेज, थाई एयर एशिया, एयर अरबिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और सलाम एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां, 66 साप्ताहिक मूवमेंट (33 अराइवल और 33 डिपार्चर) संचालित कर रही थीं। करोड़ 85169.16 करोड़ रु. का निवेश करने की तैयारी करोड़1236 बड़े करार हुए पर्यटन सेक्टर में देश में कुल हेरिटेज होटलों में (206 में से 140) राजस्थान में हंै। 10 पर्यटक सर्किट बनाकर विकास की रूपरेखा 12% ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ राजस्थान गोल्डन ट्रायंगल का हिस्सा है, जो भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों के 35 प्रतिशत हिस्से को आकर्षित करता है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। {डेस्टिनेशन वेडिंग्स और हेरिटेज एवं लीजर टूरिज्म के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। 18.7 योगदान पर्यटन क्षेत्र राज्य के जीडीपी में है। यह देश में सबसे अधिक है। 5.38 68% हमारे लिए पर्यटन कितना महत्वपूर्ण? पर्यटन इकाई नीति में इको टूरिज्म पर जोर हेरिटेज होटल-रेस्टोरेंट को रियायती दर पर बार लाइसेंस और 300 वमी से अधिक की हेरिटेज संपत्तियों को फ्री होल्ड पट्‌टे देने सहित कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं। ट्रेनिंग-मार्केटिंग हस्तशिल्प, हथकरघा को प्रोत्साहन देने के लिए ट्रेनिग मार्केटिंग जैसे काम होंगे। होटल-रेस्टोरेंट लाइसेंस 10 साल और फायर एनओसी 3 साल के लिए जारी होगी। टूरिज्म प्लान पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से ठोस आधार तैयार, अब पर्यटन को वर्ल्ड मैप पर छाने के लिए मार्केटिंग-प्रमोशन के प्लान तैयार किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग ने पिछले दिनों 26 हेरिटेज होटल संपत्तियों को हेरिटेज प्रमाण पत्र जारी किए हैं। ये आने वाले दिनों में पर्यटन का खासा आकर्षण होंगे। उम्मीद…2 करोड़ के निवेश के साथ 50 वमी के क्षेत्र में बने 10 कमरे के होटल को टूरिज्म यूनिट मानने से राहत मिली है। 5319.14 करोड़ के 403 नए प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं। होटल-रिसोर्ट के निवेश आने को हैं। 26 फिल्म-डॉक्यूमेंट्री की मंजूरी से साख बढ़ेगी। उदयपुर, नाथद्वारा, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ डूंगरपुर, बांसवाड़ा माउंट आबू, रनकपुर, जालौर जैसलमेर, बीकानेर जोधपुर, बाड़मेर अजमेर, नागौर मांड़वा, फतेहपुर, झुंझुनूं दौसा, आबानेरी बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां भरतपुर, करौली, रणथंभौर अलवर, सरिस्का, डीग जयपुर, सामोद, रामगढ़

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *