पर्यावरण को बचाने सचेत नहीं हुए तो इसका खामियाजा हमें भुगतना होगा

भास्कर न्यूज | जेवरतला रोड राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालय स्तर पर पर्यावरणीय चेतना व सतत जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा में यूथ एवं इको क्लब मिशन फॉर लाइफ क्लब का गठन किया गया। मुरली कुमार को अध्यक्ष बनाया गया। अभिषेक, लक्ष्य कुमार, हिमानी, ललिता, रीवा, सुमन, वेदिका व लिशा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। प्राचार्य आरके देवांगन ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्ष दर वर्ष पूरे विश्व का तापमान व असंतुलन बढ़ रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हो रहे प्रयास में आप सभी का चयन किया गया है। यदि आज हम सब सचेत नहीं हुए तो कल इसका खामियाजा हमें ही भुगतना होगा। यूथ एवं इको क्लब के प्रभारी व्याख्याता अजय पाठक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या एक बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक की है। जिसका उपयोग हमें कम से कम करना चाहिए तथा पर्यावरण के प्रति अपने जिम्मेदार व्यवहार को अपनाना है। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता पवन सिन्हा, हेपशीबा एंथोनी व रीना बोरकर ने भी संबोधित करते हुए नई टीम को विद्यालय को हरा भरा बनाने के संकल्प को दोहराया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *