पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर सराय गांव में स्थित धर्मकांटे के पास खेत में एक व्यक्ति का शव नग्न और क्षत-विक्षत हालत में मिला है। मृतक की पहचान जयपुर के शिवसिंहपुरा निवासी महेश शर्मा के रूप में हुई। मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय गांव के धर्मकांटे के पास झाड़ियों में एक युवक का शव गली-सड़ी अवस्था में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के भाई राजकुमार शर्मा ने धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 15 सालों से धर्मकांटे पर कर रहा था काम मृतक महेश के भाई राजकुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महेश पिछले 15 वर्षों से उक्त धर्मकांटे पर काम करता था। राजकुमार के अनुसार, 6 सितंबर को महेश ने घर आकर बताया था कि धर्मकांटे का मालिक राकेश सिंघल उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद महेश 9 सितंबर को वापस ड्यूटी पर चला गया था। धर्मकांटे के मालिक ने नहीं दी सूचना राजकुमार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि अकरम खान नामक व्यक्ति ने उन्हें सूचित किया था कि उसने 27 और 30 सितंबर को धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल को बताया था कि महेश कुमार धर्मकांटे पर मौजूद नहीं है और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जानी चाहिए। लेकिन धर्मकांटे के मालिक ने उन्हें इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। भाई ने मालिक पर लगाया हत्या का आरोप राजकुमार का आरोप है कि उसके भाई की मौत संदिग्ध रूप से नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या राकेश सिंघल और उसके लोगों ने षडयंत्र के तहत कर नग्न अवस्था में दीवार के पीछे कुछ दूरी पर कंटीली झाड़ियों में फेंक कर घासफूस से ढ़क दिया। जिसके कारण बॉडी पूरी तरह गल चुकी थी। जिसके संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने राजकुमार शर्मा की शिकायत पर धर्मकांटे के मालिक राकेश सिंघल सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।