मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने एक युवक की पिटाई कर उसे लूट लिया। घटना शहर थाना क्षेत्र के चर्च रोड में डॉ आरपी सिन्हा की क्लीनिक से चंद कदम की दूरी पर हुआ। बेलवाटिका के रहने वाले चलितर ठाकुर के पुत्र कुंदन कुमार सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। ठंड में सुनसान सड़क पर दो बदमाश पीछे से आए और कुंदन को पकड़ लिया। कुंदन को लुटेरों ने जमकर पीटा और उसके गले से सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन और ग्यारह हजार रुपए लूट लिए। इस संबंध में कुंदन ने शनिवार को शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लूट की पूरी वारदात घटनास्थल पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी है। लुटेरों की पिटाई से कुंदन के होठ जख्मी हुए हैं। तीन टांका लगाना पड़ा है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।