पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। 60 वर्षीय अमरनाथ विश्वकर्मा की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार को हुई, जब अमरनाथ नहाने के लिए मोटर का तार बिजली के पोल पर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू, नीरज सिंह और पुलिस जवान विकास कुमार ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली।