पलामू जिले के सतबरवा थानाक्षेत्र के खामडीह इलाके में शुक्रवार की देर रात एक केमिकल लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसा रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-39 पर हुआ। आग इतनी तेज थी कि आधे घंटे में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए घटना के समय ट्रक रेणुकूट से केमिकल लेकर कोलकाता जा रहा था। ट्रक मेदिनीनगर से रांची की ओर बढ़ रहा था। चालक ने जैसे ही आग की लपटें देखीं, तुरंत गाड़ी रोक दी और कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर चालक को अपने साथ सुरक्षा में ले लिया। NH पर कुछ देर के लिए आवाजाही रोकी गई फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ट्रक पूरी तरह जल चुका था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि ट्रक और उसमें भरे रासायनिक पदार्थ पूरी तरह नष्ट हो गए। हादसे के कारण सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए आवाजाही रोक दी गई थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ट्रक में आग कैसे लगी।