पलामू में गढ़वा की महिला की मौत:पति पर हत्या का आरोप, मायके वालों का दावा- अवैध संबंध के कारण किया मर्डर

गढ़वा की महिला का पलामू में इलाज के दौरान मौत हो गई। गिजना गांव के अभय शंकर तिवारी की पत्नी अंजू तिवारी (36) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। पति का कहना है कि शनिवार सुबह अंजू ने जहरीला पदार्थ खाया था। उन्होंने बताया कि वह धान रोपनी के लिए घर से बाहर गए थे और घर पर कोई नहीं था। मोहल्ले के लोगों ने अंजू को गढ़वा के अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन उन्हें सतबरवा के तुंबागड़ा नवजीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम मृत्यु हो गई। मंगलवार को परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे। साजिश रचकर अंजू की हत्या आरोप इधर, मृतका के भाई ओमप्रकाश तिवारी ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंजू को उसके पति और ससुराल वाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। भाई के अनुसार, दो दिन पहले मारपीट के बाद बिस्किट में जहर मिलाकर अंजू को जबरन खिलाया गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे समय पर उचित अस्पताल नहीं ले जाया गया। मायके पक्ष का आरोप है कि पति अभय शंकर का गांव की एक लड़की से अवैध संबंध था और इसी कारण उसने साजिश रचकर अंजू की हत्या की। अंजू की शादी वर्ष 2004 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *