पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 45 वर्षीय किसान अभिनय सिंह उर्फ अनुज सिंह की मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब अभिनय का ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर खेत में काम कर रहा था। ट्रैक्टर खेत में फंस गया और ड्राइवर उसे निकालने में असफल रहा। सूचना मिलने पर अभिनय मौके पर पहुंचे और स्वयं ट्रैक्टर निकालने का प्रयास करने लगे। ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया वे ड्राइविंग सीट पर बैठे और ट्रैक्टर निकालने लगे। इसी दौरान ट्रैक्टर और अधिक धंस गया। काफी प्रयास के बाद ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में अभिनय ट्रैक्टर के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर को सीधा किया और अभिनय को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उन्हें लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मिलनसार स्वभाव के अभिनय सिंह की असमय मृत्यु से पूरा गांव सदमे में है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए मदद की मांग की है।