पलामू के मेदिनीनगर में पुलिस ने शुक्रवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी का मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम शहरी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार और टाइगर मोबाइल टीम ने कांदू मोहल्ला में रेलवे लाइन के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद फैसल अंसारी और कार्तिक कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में मोहम्मद फैसल के पास से 13 अगस्त को बारालोटा से चोरी किया गया मोबाइल मिला। कार्तिक कुमार के पास से एक देसी पिस्टल और गोली बरामद हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे बिना नंबर की बाइक से राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि मोहम्मद फैसल 2018 में चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है। कार्तिक कुमार चोरी के मोबाइल की खरीद-फरोख्त का काम करता है। दोनों आरोपी नावाटोली के रहने वाले हैं।