पलामू के शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला में बैंककर्मी और पूर्व सैनिक के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया। शुक्रवार को नींद से जागने के बाद परिवार को घटना का पता चला। साइड गेट के ग्रिल का ताला तोड़कर घर में घुसे बैंककर्मी एकलव्य कुमार के छोटे भाई और डीएवी स्कूल के शिक्षक शाश्वत कुमार ने बताया कि चोर साइड गेट के ग्रिल का ताला तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने हॉल के गेट में ड्रिल कर अंदर लगे लॉक को खोला। तीन अलमीरा से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत 8 लाख की संपत्ति चुरा ली गई। चोरों को अलमीरा खोलने पर लॉकर की चाभी मिल गई थी। बैंककर्मी की मां का कमरा बगल में ही था, लेकिन उन्हें घटना की आहट तक नहीं मिली। आशंका है कि महिला को बेहोश कर दिया गया था। वह काफी देर तक अचेत पड़ी रहीं। शाश्वत ऊपर के कमरे में सो रहे थे और उन्हें भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों की तलाश में जुटी बैंक कर्मी के घर से सटे पूर्व सैनिक संजय कुमार के घर में भी चोरी हुई। चोर ड्रेसिंग टेबल में रखे 3000 रुपए निकाल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।